Murder: बागपत में युवक की हत्या, कपड़े से हाथ पैर बांधकर शव रजबहे में फेंका, नहीं हुई पहचान

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में एक युवक की हत्या कर शव रजबहे में फेंक दिया गया। जानकारी के अनुसार सुजरा गांव में जनता ईंटर काॅलेज के पास युवक का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना प्रतीत होता है। पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। हत्या कर शव रजबहे में फेंके जाने की आशंका है। पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि शव के हाथ पांव कपड़े से बांधे हुए थे। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 14:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Murder: बागपत में युवक की हत्या, कपड़े से हाथ पैर बांधकर शव रजबहे में फेंका, नहीं हुई पहचान #CityStates #Baghpat #UpNews #MurderOfYouth #BaghpatNews #CityNews #Murder #BaghpatPolice #SubahSamachar