हत्यारा बना साधु: 32 साल तक पुलिस को दिया चकमा, इस बार कंजड़ कर बैठा मजबूरी में एक चूक और हुआ गिरफ्तार
दिन में भीख मांगकर रेकी करने व रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने समेत गंभीर अपराध में लिप्त शातिर बदमाश रामाधार उर्फ धरुआ कंजड़ ने पुलिस से बचने के लिए साधु का वेश धारण कर लिया। वह साधु बनकर हरियाणा में रहने लगा। मां की मौत की सूचना पर घर आए बदमाश को पुलिस ने 32 साल के बाद गिरफ्तार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2024, 19:31 IST
हत्यारा बना साधु: 32 साल तक पुलिस को दिया चकमा, इस बार कंजड़ कर बैठा मजबूरी में एक चूक और हुआ गिरफ्तार #CityStates #Bareilly #UpPolice #CrimeInUp #Murder #SubahSamachar