Jaipur News: निवेश के नाम पर की लाखों की ठगी फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, महिला समेत दो हिरासत में

मुरलीपुरा थाना पुलिस ने एक संगठित ब्लैकमेलिंग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने निवेश के नाम पर लाखों रुपये ऐंठने के बाद पीड़ित को होटल में बुलाकर उसका अश्लील वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर फिरौती मांगने लगे। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि परिवादी किशनलाल जाट (59) निवासी मानसरोवर ने रिपोर्ट दी थी कि आरोपी सुनील लालवानी उर्फ सनी और उसकी साथी नेहा कुमावत ने पहले निवेश के बहाने उससे रुपये लिए। बाद में होटल जयपुर इन में बुलाकर बेहोशी की हालत में उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने एडिट किए गए वीडियो और फोटो भेजकर किशनलाल को बार-बार धमकाया और पैसे मांगने लगे। अंततः उन्होंने वीडियो डिलीट करने के बहाने पीड़ित को 500 रुपये के स्टाम्प पेपर पर समझौते की लिखा-पढ़ी के लिए बुलाया। सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी पैसे लेकर स्टाम्प पेपर पर हस्ताक्षर करने लगे, पुलिस ने दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके से 1 लाख रुपये नकद और स्टाम्प पेपर बरामद किए गए। ये भी पढ़ें:Rajasthan News:सरकार करीब 3 लाख सोशल सिक्युरिटी पेंशनर्स की पेंशन बंद करने की तैयारी में गिरफ्तार आरोपियों में सुनील लालवानी उर्फ सनी (37), निवासी दधिची नगर, मुरलीपुरा और नेहा कुमावत (24), निवासी दौलतसिंहपुरा, हाल मंगलम आधार, वैशाली नगर शामिल हैं। पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। टीम का नेतृत्व थानाधिकारी वीरेन्द्र कुरील ने किया, जिसमें झाबरमल, सन्नी, पूरणमल, राजेश कुमार और महिला कांस्टेबल संतोष माकनी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि यह गिरोह उच्चवर्गीय ठगी व ब्लैकमेलिंग में लिप्त रहा है, जो पहले भी कई लोगों से इसी तरीके से पैसे ऐंठ चुका है। जांच में मोबाइल डेटा, होटल के सीसीटीवी फुटेज और अन्य डिजिटल साक्ष्यों को जब्त कर आगे की पूछताछ की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 10:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jaipur News: निवेश के नाम पर की लाखों की ठगी फिर अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, महिला समेत दो हिरासत में #CityStates #Crime #Jaipur #Rajasthan #MurlipuraPolice #FemaleBlackmailer #TwoArrested #ObsceneVideo #Blackmailing #FakeInvestment #FraudInTheNameOfInvestment #BlackmailingGang #DeputyCommissionerOfPolice #JaipurWest #SubahSamachar