Murshidabad Violence: बेलडांगा में भारी बवाल, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी का फूटा CM ममता पर गुस्सा!
बेलडांगा घटना पर भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने कहा, "परिस्थिति भयानक है। उत्तर और दक्षिण बंगाल का कनेक्शन एकदम बंद हो गया हैआश्चर्य की बात है कि वहां इतनी पुलिस थी फिर भी महिला पत्रकार की पुलिस ने मदद नहीं की। वो महिला पत्रकार अभी अस्पताल में भर्ती है। इस अत्याचार पर ममता बनर्जी एक महिला होकर भी कुछ नहीं बोली.पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब है। आज वंदे भारत ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हुई। केंद्रीय मंत्री सुकांता मजूमदार ने कहा, "आपने देखा है कि बांग्लादेश में क्या हो रहा है; वही यहां दोहराया जा रहा है, इसीलिए भाजपा सरकार ज़रूरी है। प्रधानमंत्री ने मंच से कहा कि घुसपैठियों को चुन-चुनकर निकालना है, इन सारे समस्याओं की जड़ घुसपैठिए हैं. जम्मू-कश्मीर में पहले पत्थरबाजी होती थी, लेकिन अब वहां वह बंद हो गई है। ऐसा लगता है कि ममता बनर्जी उन्हीं पत्थरबाजों को यहां ले आई हैं; उनकी मानसिकता यहां आ गई है.इसलिए, अगर बंगाल को बचाना है, तो ममता बनर्जी को जाना होगा।" पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में हाल ही में (जनवरी 2026) हुई घटना काफी तनावपूर्ण रही है। यह विवाद मुख्य रूप से पड़ोसी राज्य झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत के बाद शुरू हुआ।परिवार का कहना है कि अलाउद्दीन की झारखंड में पीट-पीटकर हत्या (Lynching) की गई है। उनका आरोप है कि बंगाली बोलने के कारण उन्हें "बांग्लादेशी" समझकर निशाना बनाया गया। झारखंड पुलिस ने शुरुआती जानकारी में इसे आत्महत्या का मामला बताया था, जिससे स्थानीय लोग और भड़क गए। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 12 (जो उत्तर और दक्षिण बंगाल को जोड़ता है) और सियालदह-लालगोला रेल मार्ग को घंटों तक बाधित रखा। टायर जलाकर और पटरियों पर अवरोध डालकर यातायात पूरी तरह ठप कर दिया गया। भीड़ ने पुलिस वाहनों, ट्रैफिक कियोस्क और रेलवे सिग्नलिंग सिस्टम में तोड़फोड़ की। : विरोध प्रदर्शन के दौरान कवरेज कर रहे पत्रकारों (विशेषकर एक महिला पत्रकार) के साथ मारपीट की गई, जिसकी बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी निंदा की।वर्तमान में बेलडांगा में सुरक्षा बल तैनात हैं और स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, हालांकि इलाके में अभी भी भारी पुलिस गश्त जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 01:48 IST
Murshidabad Violence: बेलडांगा में भारी बवाल, भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी का फूटा CM ममता पर गुस्सा! #IndiaNews #National #HindiNews #LiveHindustanVideo #WestBengalViolence #SubahSamachar
