Meerut News: नगर पंचायत हर्रा के स्थापना दिवस पर होगा मुशायरा व कवि सम्मेलन
सरूरपुर। कस्बा हर्रा नगर पंचायत के नौवां स्थापना दिवस सोमवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 11 बजे प्रस्तावित है। इसमें मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान व सिवाल खास विधायक हाजी गुलाम मोहम्मद रहेंगे। शाम को स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। रविवार को हर्रा चेयरमैन कुंवर मोहम्मद अली ने प्रेस वार्ता में बताया कि स्थापना दिवस पर हर्रा कस्बा ऐतिहासिक साहित्यिक माहौल का गवाह बनेगा। कवि सम्मेलन और मुशायरे में मशहूर शायर अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीतेंगे। यह सम्मेलन भाईचारे का प्रतीक भी बनेगा। चेयरमैन ने कस्बे के सभी नागरिकों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आयोजन को सफल बनाने की अपील की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 16:20 IST
Meerut News: नगर पंचायत हर्रा के स्थापना दिवस पर होगा मुशायरा व कवि सम्मेलन #MushairaAndKaviSammelanWillBeOrganisedOnTheFoundationDayOfNagarPanchayatHarra. #SubahSamachar