यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे संगीतकार सचिन सांघवी के वकील का बयान, जनता और मीडिया से की खास अपील
संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मशहूर कंपोजर सचिन सांघवी इन दिनों एक गंभीर कानूनी मामले में घिरे हुए हैं। मशहूर सचिन-जिगर जोड़ी के हिस्सा रहे सचिन हाल ही में एक यौन उत्पीड़न मामले में गिरफ्तारी के बाद चर्चा में आ गए हैं। फिलहाल वो जमानत पर हैं और मामला न्यायिक प्रक्रिया के अधीन है। सचिन के वकील ने की अपील इस बीच सचिन के वकील एडवोकेट निशांत जौहरी ने मीडिया और आम जनता से अपील की है कि इस संवेदनशील प्रकरण को लेकर रिपोर्टिंग में संयम बरता जाए और किसी भी तरह की अटकलों या सनसनी से परहेज किया जाए। उनका कहना है कि इस मामले में कानूनी प्रक्रिया पूरी तरह जारी है और जब तक अदालत कोई निर्णय नहीं देती, तब तक किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचना अनुचित होगा। जौहरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य केवल न्याय दिलाना है, न कि किसी की छवि को ठेस पहुंचाना। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि खबरों की प्रस्तुति में पीड़िता की गरिमा, गोपनीयता और मानसिक स्थिति का ध्यान रखा जाए। वकील ने यह भी स्पष्ट किया कि फिलहाल कोई अतिरिक्त जानकारी साझा नहीं की जाएगी, क्योंकि मामला अदालत के विचाराधीन है। सचिन सांघवी पर लगे आरोपों ने किया हैरान इस पूरे घटनाक्रम ने मनोरंजन जगत में हलचल मचा दी है। संगीतप्रेमियों के बीच सचिन-जिगर की जोड़ी अपने सुमधुर गीतों के लिए जानी जाती है। ऐसे में सचिन सांघवी पर लगे आरोपों ने कई प्रशंसकों को हैरान कर दिया है। वहीं, कानूनी विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह के मामलों में अफवाहों और आधी-अधूरी खबरों से बचना बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे न सिर्फ जांच प्रभावित हो सकती है, बल्कि दोनों पक्षों के लिए न्यायिक प्रक्रिया भी कठिन बन सकती है। यह खबर भी पढ़ें:फिर आया अभिरा और अरमान की जिंदगी में तूफान, फेक एआई वीडियो वायरल; अब क्या करेगा ये कपल सूत्रों के मुताबिक, पुलिस और जांच एजेंसियां मामले से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही हैं। अब तक किसी भी पक्ष की ओर से आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, सिवाय वकील के इस अनुरोध के कि मीडिया ट्रायल बाय मीडिया से बचे। सचिन सांघवी को जमानत बता दें संगीतकार सचिन सांघवी को फिलहाल न्यायालय से जमानत मिल चुकी है, लेकिन मामला अब भी अदालत में लंबित है। आगे की कार्रवाई के लिए सभी की निगाहें अब कानूनी प्रक्रिया और आधिकारिक बयानों पर टिकी हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 11:44 IST
यौन उत्पीड़न के आरोप में फंसे संगीतकार सचिन सांघवी के वकील का बयान, जनता और मीडिया से की खास अपील #Bollywood #Entertainment #National #SachinSanghviCase #SachinJigarComposer #SachinSanghviNews #SachinSanghviArrest #SachinSanghviBail #SachinSanghviLawyerStatement #AdvocateNishantJohri #SubahSamachar
