UP: 'सौरभ की हत्या करोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी...' साहिल से कहती थी मुस्कान; खुले कई राज
स्नैप चैट पर साहिल और मुस्कान आपस में बातचीत करते थे। स्नैप चैट पर मुस्कान ने कई फर्जी आईडी भी बना रखी थी। वह सौरभ की हत्या करने के लिए स्नैप चैट पर फर्जी आईडी से साहिल को मैसेज किया करती थी। वह साहिल से कहती थी कि तुम अगर सौरभ का वध (हत्या) कर दोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी। साहिल की मां ज्योति थीं, जिनकी करीब 17 साल पहले मृत्यु हो चुकी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 09:29 IST
UP: 'सौरभ की हत्या करोगे तो तुम्हारी मां की आत्मा को शांति मिलेगी...' साहिल से कहती थी मुस्कान; खुले कई राज #CityStates #Meerut #SaurabhMurderCaseMeerut #MuskanRastogi #MeerutMurderCase #SubahSamachar