Mussoorie: हूटर बजाने से रोका तो शराब कारोबारी के गार्ड ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने घेरी चौकी

मसूरी माल रोड पर हूटर बजाने से मना करने पर दिल्ली के शराब कारोबारी के निजी सुरक्षाकर्मियों ने स्थानीय व्यापारी के साथ मारपीट कर दी। यही नहीं, आरोप है कि व्यापारी की दुकान के अंदर घुसकर सामान भी बाहर फेंक दिया गया। इससे भड़के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने पुलिस चौकी में सीओ और कोतवाल का घेराव किया। Kotdwar:पुलिंडा मार्ग पर बाइक सवारों को मस्ती करना पड़ा भारी, हाथी ने दौड़ाया, तोड़ दी बाइकें उन्होंने कारोबारी और उसके सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। खबर लिखे जाने तक व्यापारियों को हंगामा जारी था। पुलिस ने पांच लोग हिरासत में लिए हैं। उनका मेडिकल कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार रात माल रोड पर कुलड़ी के पास दिल्ली के शराब कारोबारी का दस से अधिक वाहनों का काफिला गुजर रहा था। इस दौरान जोर-जोर से हूटर बजाए जा रहे थे। लंढौर के व्यापारी पंकज अग्रवाल ने गाड़ी में बैठे लोगों से हूटर बजाने से मना किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mussoorie: हूटर बजाने से रोका तो शराब कारोबारी के गार्ड ने व्यापारी को पीटा, व्यापारियों ने घेरी चौकी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Ruckus #RuckusInMussoorie #Liquor #TraderBeaten #TradersRuckusInMussoorie #Mussoorie #SubahSamachar