Maharashtrian Look: महाराष्ट्रीयन लुक के लिए बेहद जरूरी हैं ये चीजें, सादगी भरे अंदाज के लिए ऐसे हों तैयार
Maharashtrian Look Ganpati Chaturthi Festival: दस दिन चलने वाले गणपति उत्सव की धूम पूरे देशभर में देखने को मिलती है। इन दस दिनों में लोग अपने घरों के साथ-साथ गली-मोहल्ले में भी बप्पा की स्थापना करते हैं। गणपति की सबसे ज्यादा धूम महाराष्ट्र में देखने को मिलती है, ऐसे में देशभर में महिलाएं बप्पा की पूजा के समयमहाराष्ट्रीयन लुक में तैयार होना पसंद करती हैं। यदि आप भी गणपति स्थापना के दौरान या फिर गणेश उत्सव के दौरान खास अंदाज में तैयार होना चाहती हैं तोमहाराष्ट्रीयन लुक कैरी करें।महाराष्ट्रीयन लुक कैरी करने के लिए आपको कुछ चीजों की जरूरत पड़ती है, जिनके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, ताकि आपका लुक लगे सबसे प्यारा और खूबसूरत।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 18, 2025, 11:00 IST
Maharashtrian Look: महाराष्ट्रीयन लुक के लिए बेहद जरूरी हैं ये चीजें, सादगी भरे अंदाज के लिए ऐसे हों तैयार #Fashion #National #GanpatiChaturthi2025 #SubahSamachar