Saharanpur News: ट्रैक्टर से कुचले मुस्तकीम की पीजीआई में हुई मौत
खेड़ा अफगान। थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव जाफरपुर रनियाली में रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचले मुस्तकीम (36) की चंडीगढ़ पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने हत्या की धारा केस में बढ़ा दी है। मुस्तकीम की मां जरीफा ने 24 सितंबर को कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि 22 सितंबर को मुस्तकीम की गांव के ही सफात, बुट्टा सिंह, गुलशेर, परवेज व इरफान से किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मारपीट के बाद सफात ने मुस्तकीम के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे जिला अस्पताल से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था। शुक्रवार को मुस्तकीम की पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। सीओ नकुड़ अशोक सिसोदिया ने बताया कि मामले में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 27, 2025, 00:15 IST
Saharanpur News: ट्रैक्टर से कुचले मुस्तकीम की पीजीआई में हुई मौत #Mustaqeem #WhoWasCrushedByATractor #DiedAtPGIMER. #KhedaAfghan #Nakud #JafarpurRaniyali #Chandigarh #PgiChandigarh #Crime #Murder #PoliceInvestigation #LegalAction #HospitalDeath #Fir #Enmity #RuralViolence #LawAndOrder #ArrestEfforts #SubahSamachar