Muzaffarnagar: वेदपाठी भवन में विराजती है सैकड़ों साल पुरानी 1008 रुद्राक्ष की माला, गुरु पूर्णिमा पर होती है
मुजफ्फरनगर जनपद मेंगुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर मुजफ्फरनगर के वेदपाठी भवन में हर वर्ष एक अनोखी परंपरा का पालन किया जाता है, जिसमें श्री श्री 1008 परम पूज्य गुरुदेव नारायण स्वामी जी को एक दुर्लभ और सैकड़ों वर्ष पुरानी 1008 रुद्राक्ष की माला अर्पित की जाती है। इस माला का धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व बेहद विशेष है। यह माला न केवल रुद्राक्ष के पवित्र मनकों से बनी है, बल्कि सदियों पुरानी परंपरा को जीवंत रूप से आज भी निभाया जा रहा है। यह भी पढ़ें:Meerut News Today Live:मेरठ और आसपास की ताजा और अहम खबरें, पढ़ें 10 जुलाई को आपके शहर में क्या हुआ हर वर्ष गुरु पूर्णिमा पर भव्य आयोजन के साथ यह माला पूजन और मंत्रोच्चारण के बीच गुरुदेव को पुनः अर्पित की जाती है। इस अवसर पर भक्तों की बड़ी संख्या वेदपाठी भवन में एकत्र होती है। दिन भर भजन-कीर्तन, ध्यान, सत्संग और गुरुवाणी की गूंज रहती है, जिससे माहौल पूरी तरह भक्तिमय हो उठता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 10, 2025, 13:18 IST
Muzaffarnagar: वेदपाठी भवन में विराजती है सैकड़ों साल पुरानी 1008 रुद्राक्ष की माला, गुरु पूर्णिमा पर होती है #CityStates #Muzaffarnagar #मुजफ्फरनगरवेदपाठीभवन #रुद्राक्षमाला #गुरुपूर्णिमा2025 #नारायणस्वामीजी #धार्मिकपरंपरामुजफ्फरनगर #SubahSamachar