Muzaffarnagar News : सिर काटकर हत्या, फिर काली नदी में फेंकी लाश, महिला ने किया ये बड़ा दावा

मुजफ्फरनगर में चरथावल रोड स्थित काली नदी में एक अधेड़ का सिर कटा शव मिला है। शव नग्नावस्था में था। एक महिला ने दावा किया कि शव उसके पति का है। उसने दो लोगों पर सिर काटकर हत्या कर शव को काली नदी में फेंकने का शक जताया है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। शनिवार की सुबह मिमलाना रोड निवासी महिला खातून ने अपने परिजनों के साथ पुलिस को सूचना दी कि उसे किसी ने बताया कि उसके पति का सिर कटा शव चरथावल रोड पर मदरसे के पीछे काली नदी में पड़ा है। वह मौके पर पहुंची तो उसे शव वहां पड़ा मिला। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने नग्नावस्था में पड़े शव को कब्जे में ले लिया और सिर की काफी दूर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि शामली के कैराना का मूल निवासी मृतक जमशेद (40) अपने आठ बच्चों और पत्नी खातून के साथ पिछले काफी समय से शहर कोतवाली के मिमलाना मार्ग पर रह रहा था। उसकी ससुराल बागोवाली में है। उसकी ससुराल के लोग भी मिमलाना मार्ग पर ही रहते हैं। वह यहां पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था। यह भी पढ़ें:PHOTOS:बिजनौर में बड़ी कार्रवाई, खड़ी फसल पर चला ट्रैक्टर, 25 बीघा जमीन को कराया कब्जा मुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 19:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarnagar News : सिर काटकर हत्या, फिर काली नदी में फेंकी लाश, महिला ने किया ये बड़ा दावा #CityStates #Crime #Muzaffarnagar #UttarPradesh #MuzaffarnagarSsp #MuzaffarnagarMurder #UpPolice #MuzaffarnagarCrime #FearOfMurder #SubahSamachar