Muzaffarnagar: करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, शटडाउन के दौरान हुआ हादसा
मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल ब्लॉक के गांव दूधली स्थित बिजलीघर पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तैनात संविदा कर्मचारी जितेंद्र (45) शटडाउन लेकर पोल पर फॉल्ट सुधारने चढ़ा था। इसी दौरान अचानक लाइन चालू कर दी गई। करंट लगने से वह खंभे से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने तत्काल उसे निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना पर किसान संगठनों के नेता मौके पर पहुंच गए। वहीं, प्रशासन भी सक्रिय हुआ। एसडीएम सदर और सीओ रवि शंकर मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के बाद से ग्रामीणों और संगठनों में आक्रोश है। लोग बिजली विभाग की लापरवाही को हादसे की बड़ी वजह बता रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 08, 2025, 16:31 IST
Muzaffarnagar: करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत, शटडाउन के दौरान हुआ हादसा #CityStates #Muzaffarnagar #मुजफ्फरनगरकरंटहादसा #संविदाकर्मचारीमौत #दूधलीबिजलीघरहादसा #MuzaffarnagarElectrocution #ContractWorkerDeath #DudhliPowerHouseAccident #UpElectricityMishap #SubahSamachar