Muzaffarnagar: गांव सोरम का हर घर मेजबान, आज से सर्वखाप महापंचायत; तीन दिन होगी सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा
क्षेत्र के ऐतिहासिक गांव सोरम में रविवार से आयोजित होने वाली तीन दिवसीय सर्वजातीय सर्वखाप महापंचायत की तैयारियां पूरी हो गई हैं।बालियान खाप के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत और सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने बताया कि महापंचायत ऐतिहासिक होगी। आसपास के प्रदेशों से भी लोग हिस्सा लेने आएंगे। जनपद के अलावा हरियाणा के गायक रागिनी का कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। खाप चौधरियों व अन्य अतिथियों के रुकने के लिए महापंचायत स्थल के पास वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में व्यवस्था की गई है। इसके अलावा गांव में भी प्रत्येक घर अतिथियों व महापंचायत में आने वाले लोगों का मेजबान बनेगा। शनिवार को सर्वखाप मंत्री चौधरी सुभाष बालियान ने तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि गांव में आयोजित होने वाली महापंचायत सभी जाति व धर्म की महापंचायत है। सभी को आपसी वैचारिक मतभेद बुलाकर महापंचायत में शामिल होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी खाप चौधरी समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने को लेकर प्रयासरत है। महापंचायत में सभी खाप चौधरियों को शामिल होकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने में अपना योगदान देना चाहिए। 1956 में शामिल हुए थे राजा महेंद्र प्रताप रखा था अंतरजातीय विवाह का प्रस्ताव सर्वखाप पंचायत में बिखरते परिवार और टूटते रिश्तों पर भी खाप चौधरी मंथन करेंगी। समाज की दशा और दिशा को लेकर तीन दिन तक आने वाले मुद्दों के बाद प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। पिछली बार सगोत्र विवाह के मुद्दे की गूंज हुई थी। इस बार अंतरजातीय विवाह पर भी चर्चा होगी। वर्ष 1956 की पंचायत में राजा महेंद्र प्रताप शामिल हुए और उन्होंने जाति भेद खत्म कर अंतरजातीय विवाह की बात कही थी। छह साल में डेढ़ लाख शादियांहर शादी पर बचे थे पांच सौ रुपये वर्ष 1956 की सर्वखाप पंचायत के आखिरी दिन लाला हरदेव सिंह ने भाषण दिया। उन्होंने कहा था कि 1950 में शादियों में कम खर्च का प्रस्ताव पास किया गया था। छह साल में डेढ़ लाख शादियां हुई और प्रत्येक शादी में पांच सौ रुपये बचाए गए थे। एक मंच पर 36 बिरादरियों को लाने की मुहिम सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान एवं जनपद जाट महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मवीर बालियान बताते हैं कि खाप का प्रयास 36 बिरादरियों को एक मंच पर लाने का है। समाज को जातियों में टूटने से बचाना होगा। सर्वखाप के मंच पर कोई राजनीतिक भाषण नहीं होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 16, 2025, 03:26 IST
Muzaffarnagar: गांव सोरम का हर घर मेजबान, आज से सर्वखाप महापंचायत; तीन दिन होगी सामाजिक बिंदुओं पर चर्चा #CityStates #Muzaffarnagar #KhapPanchayat #SubahSamachar
