Muzaffarnagar: आंध्र प्रदेश से ट्रक में लाया 4.5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, बना रखा था खास केबिन, दो गिरफ्तार
नई मंडी कोतवाली पुलिस ने 1660 किलोमीटर दूर आंध्र प्रदेश से ट्रक में छिपा कर लाया साढ़े चार करोड़ रुपये का 814 किलो गांजा बरामद किया। दो आरोपियों को पकड़ा है। गांजा लाने के लिए दोनों को बीस हजार रुपये मिलते थे। मुख्य दो तस्करों की पुलिस को तलाश है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:13 IST
Muzaffarnagar: आंध्र प्रदेश से ट्रक में लाया 4.5 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, बना रखा था खास केबिन, दो गिरफ्तार #CityStates #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreakingNews #GanjaWorthRs4.5CroreBroughtInATruckFromA #HadMadeASpecialCabin #TwoArrested #SubahSamachar