Muzaffarnagar News: निरंजन मलिक के जज्बे से शुकतीर्थ में बना कारगिल स्मारक, पढ़िए उनसे जुड़ी खास यादें
मुजफ्फरनगर मेंशुकतीर्थ में गंगा तट पर स्थित कारगिल शहीद स्मारक की स्थापना में पूर्व उपथल सेना अध्यक्ष निरंजन सिंह मलिक की अहम भूमिका थी। वीतराग स्वामी कल्याणदेव के प्रति श्रद्धा भक्ति में उन्होंने यह संकल्प निष्ठा से पूरा किया और टाइगर हिल्स के पत्थर, मिट्टी और विजयंत टैंक को स्मारक पर स्थापित कराया। शिक्षा ऋषि स्वामी कल्याणदेव के त्याग, सेवा और पुरुषार्थ से पूर्व थल सेना अध्यक्ष निरंजन सिंह मलिक बेहद प्रभावित थे। कारगिल युद्ध में शहीद सैनिकों की याद में भागवत धरा पर स्मारक बनाने के लिए वीतराग संत ने वर्ष 2000 में उन्हें नोएडा से गांधी पॉलिटेक्निक कुटिया पर आमंत्रित किया। संत की प्रेरणा से वह शुकतीर्थ में स्मारक निर्माण से समर्पित भाव से जुड़ गए। मलिक ने देशभक्ति की जीवटता का परिचय दिया और कारगिल युद्ध में टाइगर हिल्स के पत्थर और वीर सपूतों के लहू की मिट्टी लाकर स्मारक पर स्थापित कराए। शिलापट पर शहीदों सैनिकों और बटालियन के नाम अंकित है। स्वामी ओमानंद के साथ मिलकर उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों से संपर्क किया। नौ मार्च, 2003 को स्मारक के लोकार्पण पर देशभर से शहीदों के परिजन शुकतीर्थ आए। वीतराग स्वामी कल्याणदेव और एनसीसी मेरठ के तत्कालीन डीजी बी. के. बोपन्ना ने उन्हें सम्मानित किया था। यह भी पढ़ें:Meerut Suicide Case:जेईई मेन की तैयारी कर थी अवनी, आखिर क्यों उजाड़ ली जिंदगी, उठ रहे ये बड़े सवाल तत्कालीन उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत, राज्यसभा की उपसभापति नजमा हेपतुल्ला, केंद्रीय रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडीस, रक्षा राज्य मंत्री चमन लाल गुप्ता, केंद्रीय रसायन मंत्री सुखदेव सिंह ढिंढसा आदि कारगिल शहीद स्मारक पधारे और मलिक के प्रयासों की प्रशंसा की थी। यह भी पढ़ें:सनसनीखेज घटना:एक घंटे तक छत पर घूमती रही छात्रा, फिर पांचवीं मंजिल से कूदकर दी जान, दर्दनाक हैं तस्वीरें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 20:48 IST
Muzaffarnagar News: निरंजन मलिक के जज्बे से शुकतीर्थ में बना कारगिल स्मारक, पढ़िए उनसे जुड़ी खास यादें #CityStates #Muzaffarnagar #FormerDeputyChiefOfArmyStaffPassedAway #Noida #Bjp #FormerDeputyChiefOfArmyStaff #NiranjanSinghMalik #SubahSamachar