Muzaffarnagar: वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग, आसमान तक धुआं और लपटें देखकर सहमे लोग, लाखों का नुकसान
शहर कोतवाली क्षेत्र के चरथावल रोड पर स्थित एनआर ट्रेडिंग के वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 14:48 IST
Muzaffarnagar: वेस्ट ऑयल गोदाम में भीषण आग, आसमान तक धुआं और लपटें देखकर सहमे लोग, लाखों का नुकसान #CityStates #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #CrimeNews #BreastMeaningInHindi #Fire #MassiveFireInWasteOilWarehouse #LossWorthLakhsFeared #ManyFireEnginesWereInvolved. #SubahSamachar
