Muzaffarnagar News: बजाज शुगर मिल के मालिक सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाइसेंस भी निरस्त, ये है मामला
मुजफ्फरनगर में भैसाना चीनी मिल के गन्ना क्रय केंद्र बड़ौदा तृतीय पर घटतौली पकड़े जाने के मामले में बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड भैसाना के मालिक, हार्डवेयर, साफ्टवेयर एवं एएमसी प्रदाताओं और तौल लिपिक पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। तौल लिपिक के निलंबन के बाद उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिला गन्ना अधिकारी डॉ. राजेश धर द्विवेदी ने बताया कि 20 जनवरी को बजाज चीनी मिल भैसाना के तौल केंद्र बड़ौदा तृतीय में दो प्रतिशत घटतौली पकड़ी गई थी। गन्ना आयुक्त के आदेश पर गन्ना समिति सचिव बुढ़ाना ब्रजेश कुमार राय ने चीनी मिल मालिक कुशाग्र बजाज, प्रबंध निदेशक अजय कुमार शर्मा, चीनी मिल अध्यासी जंग बहादुर तोमर, क्रय केन्द्र पर तैनात तौल लिपिक महिपाल सिंह, चीनी मिल के आईटी हेड विजय बालियान, सीएफओ सुनील कुमार ओझा, चीनी मिल के हार्डवेयर प्रदाता केडी शर्मा एवं साफ्टवेयर प्रदाता देवेन्द्र मिश्रा के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम, विधिक माप विज्ञान अधिनियम और भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ये था मामला डीसीओ आरडी द्विवेदी ने शिकायत मिलने पर खांडसारी अधिकारी चंद्रशेखर, सहकारी गन्ना विकास समिति बुढ़ाना के सचिव ब्रजेश कुमार राय के साथ लेकर बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड इकाई भैसाना के बड़ौदा तृतीय गन्ना क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया था। यह भी पढ़ें:चर्चित तेजाब कांड:ननद-जेठानी एसिड अटैक में सानिया सहित चार को सजा,1300 पन्नों की चार्जशीट से मिला इंसाफ इस दौरान किसान सुभाष निवासी ग्राम बड़ौदा की बोगी में दो प्रतिशत की गन्ना घटतौली पाई गई। तौल लिपिक आफलाइन तौल कर रहा था। क्रय केंद्र पर प्रयुक्त डिजिटलाइजर और एचएचसी का आपस में कोई लिंक नहीं पाया गया। चीनी मिल के अध्यासी ने पाक्षिक स्थानांतरण ईआरपी लॉटरी की सूची के क्रम में नहीं मिले। विभागीय अधिकारियों के मोबाइल नंबरों की सूची प्रदर्शित नहीं थी। क्रय केंद्र पर बीम स्केल की भी समुचित व्यवस्था नहीं पाई गई थी।44 यह भी पढ़ें:UP:राम रहीम के सुकून के पल, हनीप्रीत-परिवार संग पहुंचा बरनावा आश्रम,जानें इस बार क्यों खास है 40 दिन का पैरोल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:54 IST
Muzaffarnagar News: बजाज शुगर मिल के मालिक सहित आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, लाइसेंस भी निरस्त, ये है मामला #CityStates #Muzaffarnagar #MuzaffarnagarNews #BajajSugarMill #MuzaffarnagarPolice #UttarPradeshNews #UpNews #SubahSamachar