Muzaffarnagar: राहुल की यात्रा को लेकर राकेश टिकैत का बयान, बोले- कांग्रेस से करेंगे इस मुद्दे पर बात
भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में किसान संगठन के लोग भी जा रहे हैं। किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस नेताओं से भी बात करेंगे। जिन राज्यों में कांग्रेस की सरकार, वहां के किसानों के मुद्दों को भी जोर शोर से उठाया जाएगा। मुजफ्फरनगर में बुधवार को सरकुलर रोड स्थित आवास पर कांग्रेस की यात्रा पर प्रतिक्रिया देते हुए टिकैत ने कहा कि इत्तेफाक है कि हरियाणा में जहां हमारी मीटिंग हो रही है, वहीं से कांग्रेस की यात्रा भी निकलेगी। यूपी, हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों के जिम्मेदार लोग एकत्र होंगे। यह भी पढ़ें:Meerut News Live:बागपत में राहुल गांधी ने लालचंद से की बात, भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ा जनसैलाब उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दों पर कांग्रेस नेताओं से बातचीत की जाएगी। जहां कांग्रेस की सरकार है, वहां के किसानों के सामने जो समस्याएं है, वह भी उठाई जाएंगी। यूपी में अब तक गन्ना मूल्य घोषित नहीं हुआ। किसान बेहद परेशानी झेल रहे हैं। किसानों ने अपना गन्ना सप्लाई कर दिया है, लेकिन अभी यह नहीं पता चला है कि उसे इस गन्ने का क्या भाव मिलेगा। यह भी पढ़ें:Meerut:शिवम मावी ने ड्रीम डेब्यू से खुद को किया साबित, अभ्यास मैच में रैना ने कहा था-आगे जाएगा ये लड़का
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2023, 18:04 IST
Muzaffarnagar: राहुल की यात्रा को लेकर राकेश टिकैत का बयान, बोले- कांग्रेस से करेंगे इस मुद्दे पर बात #CityStates #Muzaffarnagar #RakeshTikait #BhakiyuSpokesperson #ChaudharyRakeshTikait #Bhakiyu #Panipat-khatimaHighway #SubahSamachar