Muzaffarnagar: भागती रही वृद्धा और हाथ व पीठ पर काटते रहे बंदर, सिर के बल छत से नीचे गिरकर मौत
ककरौली क्षेत्र के टंढेड़ा गांव में छत पर उपले बना रही नूरनिशां (72) पर बंदरों ने हमला कर दिया। बचकर भागने के प्रयास में पैर फिसलने से महिला छत से नीचे गिरकर गंभीर घायल हो गई। परिजन उसे निजी डॉक्टर के यहां लेकर गए, जहां महिला की मौत हो गई। शुक्रवार सुबह बुजुर्ग नूरनिशां अपने दुमंजिला मकान की छत पर उपले बना रही थीं। तभी बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया और महिला के हाथ व पीठ पर काट लिया। पहले वह छत से नीचे छज्जे और फिर सड़क पर जा गिरीं। सिर में गंभीर चोट लगने के बाद निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी। परिजनों ने बिना किसी कानूनी कार्रवाई के शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। परिवार में पति इदरीस, बेटे यामीन, शौकीन, रहीस, वकील और बेटियां शकीला, वकीला, हसीबा हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:52 IST
Muzaffarnagar: भागती रही वृद्धा और हाथ व पीठ पर काटते रहे बंदर, सिर के बल छत से नीचे गिरकर मौत #CityStates #Muzaffarnagar #UpNews #HindiNews #BreakingNews #MonkeyAttack #OldWomanKeptRunningAndTheMonkeysKeptBiting #SheDiedAfterFallingHeadlongFromTheRoof. #SubahSamachar