Muzaffarnagar: सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने बंद किया एसडी मार्केट
मुजफ्फरनगर जनपद में प्रशासन की ओर से एसडी और झांसी रानी मार्केट के सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। व्यापारियों का कहना है कि वह कई पीढ़ी से अपनी दुकानें चला रहे हैं । पालिका और प्रशासन की नियत साफ नजर नहीं आ रही है। इससे पहले प्रशासन ने नोटिस भेजते हुए दुकानों का सर्वे कराने की बात कही थी वो हेमराज सिंह का कहना है कि सर्वे से यह पता लगाया जाएगा कि दुकान पर किस का मालिकाना हक है और उसके पास क्या प्रमाण पत्र हैं। प्रशासन ने एसडी मार्केट की दुकानों के सर्वे की तैयारी शुरू कर दी है। डीएम चंद्रभूषण सिंह के आदेश पर तहसील और पालिका की टीम सर्वे करेगी। दुकान में किराएदार और मालिकाना की भी पड़ताल होगी। उधर, व्यापारियों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान से मुलाकात की। बालियान ने कहा कि व्यापारियों को परेशानी नहीं होने देंगे। डीएम सीबी सिंह ने सर्वे के लिए ईओ हेमराज को निर्देश दिए हैं। ईओ ने बताया कि सर्वे में नगर पालिका और तहसील की टीम संयुक्त रूप से शामिल रहेगी। सर्वे में यह देखा जाएगा कि दुकानदार कब से यहां दुकान कर रहे हैं। उनकी दुकान का किराया कितना है। उनके पास क्या कोई मालिकाना हक है। यदि पगड़ी का कोई सबूत है तो वह प्रशासन को दें। दुकान का नंबर और दुकान से संबंधित अन्य जानकारी भी एकत्र की जाएगी। उधर, पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार रात व्यापारी केंद्रीय मंत्री से मिले। बालियान ने कहा कि व्यापारी बेफिक्र रहे, किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2022, 14:42 IST
Muzaffarnagar: सर्वे के विरोध में व्यापारियों ने बंद किया एसडी मार्केट #CityStates #Muzaffarnagar #उत्तरप्रदेशन्यूज #मुजफ्फरनगरन्यूज #मार्केटकासर्वे #एसडीमार्केट #TradersClosedSdMarket #एसडीमार्केटमुजफ्फरनगर #SubahSamachar