Muzaffarnagar: चंद्रशेखर और मदन भैया के कार्यक्रम में पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़
मुजफ्फरनगर में रतनपुरी क्षेत्र के भूपखेड़ी गांव में रालोद विधायक मदन भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे कार्यकर्ताओं की गाड़ी में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी। कार्यक्रम के दौरान मामले की जानकारी हुई। इसके बाद आसपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। बताया गया कि शुक्रवार को विधायक मदन भैया और आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर भूपखेड़ी के स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। पार्किंग से सभा थोड़ी दूर हो रही थी। वहीं कार्यक्रम के दौरान ही असामाजिक तत्वों ने आसपा कार्यकर्ताओं की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। विधायक और आसपा अध्यक्ष के जाने के बाद मामले की जानकारी कार्यकर्ताओं को हुई। भीम आर्मी और आसपा कार्यकर्ताओं ने रतनपुरी थाने पहुंचकर नाराजगी जताई है। यह भी पढ़ें:मेरठ कार्तिक मर्डर केस:थप्पड़ के बदले में ऐसी वारदात, कांप उठा कलेजा, जानिए कत्ल के पीछे की पूरी कहानी वहींआसपा अध्यक्ष चंद्रशेखररतनपुरी थाने पहुंचे और एसओ से बातचीत कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। वहींआसपा के जिला अध्यक्ष रजत निठारिया का कहना है कि तहरीर दी गई है। यह भी पढ़ें:Saharanpur :पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर कसेगा शिकंजा, जल्द घोषित होगा एक लाख का इनाम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 17:58 IST
Muzaffarnagar: चंद्रशेखर और मदन भैया के कार्यक्रम में पहुंचे आसपा कार्यकर्ताओं की गाड़ियों में तोड़फोड़ #CityStates #Muzaffarnagar #UttarPradesh #Chandrashekhar #MadanBhaiya #AspaWorker #Program #MuzaffarnagarNews #Khatauli #SubahSamachar