Bihar: सनातन धर्म को बचाने के प्रयासों का पक्षधर हूं, महागठबंधन की बंदी रहेगी फेल; पर्यटन मंत्री राजू कुमार

बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा है कि सनातन धर्म सबसे बड़ा और महान धर्म है। इसमें सभी का सम्मान होता है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को बचाने के लिए जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, वह उनका पूरी तरह से समर्थन करते हैं। मंत्री मंगलवार को बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे थे। यहां उन्होंने बाबा का विधिवत दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कहा कि सावन मास में यहां श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ उमड़ती है और बाबा गरीबनाथ मंदिर की ख्याति लगातार बढ़ रही है। मंदिर के विकास के लिए सरकार हर संभव कदम उठा रही है और आगे भी इसे और भव्य बनाने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुरोहितों की यह मांग है कि बिहार में संस्कृत भाषा को बढ़ावा दिया जाए। सरकार इस दिशा में भी काम करेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पुरोहितों की बात को सरकार के सामने रखा जाएगा और इसे पूरा करवाने का प्रयास होगा। पढ़ें:नवादा में रिश्ते का कत्ल: संपत्ति विवाद में बेटे ने पिता की कर दी हत्या,खून से सनी तलवार लहराते हुए फरार महागठबंधन की चक्का जाम बंदी पर हमला बोलते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह से फेल होगी। उन्होंने कहा कि यह वही लोग हैं जिन्हें चुनाव आयोग पर कभी भरोसा नहीं होता। जब चुनाव जीत जाते हैं तो आयोग सही लगता है और हारते हैं तो आयोग गलत हो जाता है। अब जब चुनाव आयोग ने फर्जी वोटरों को हटाने की पहल की है तो उसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये लोग पिछड़ा, दलित और महादलित समाज को गुमराह करते रहे हैं, लेकिन अब लोग सच्चाई समझ चुके हैं। ऐसा नहीं होता तो यूपी के लखनऊ जैसे इलाकों में बीजेपी को कभी जीत नहीं मिलती। ये लोग सिर्फ लाठी-डंडा और तेल पिलावन की राजनीति करते हैं, ये लोग अच्छे काम नहीं कर सकते।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 08, 2025, 18:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: सनातन धर्म को बचाने के प्रयासों का पक्षधर हूं, महागठबंधन की बंदी रहेगी फेल; पर्यटन मंत्री राजू कुमार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #TourismMinisterRajuKumarSingh #SanatanDharma #BabaGaribnathTemple #GrandAllianceBanned #ElectionCommission #RemovalOfFakeVoters #SanskritLanguagePromotion #SubahSamachar