Bihar Election: मुजफ्फरपुर में पहली बार बीपीएससी की शिक्षिकाएं करवाएंगी मतदान, उत्साह से भरीं महिला कर्मी
लोकतंत्र के महापर्वबिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण का मतदान कल (गुरुवार) सुबह सात बजे से शुरू होगा। मतदान को लेकर जिले में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वहीं, पहली बार मतदान कार्य में शामिल होने वाले अधिकारियों और कर्मियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। मुजफ्फरपुर के एमआईटी कॉलेज मैदान में बने डिस्पैच केंद्र से बड़ी संख्या में महिला शिक्षिकाएं, जो बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित हैं, मतदान कार्य के लिए रवाना हुईं। पहली बार इस जिम्मेदारी को निभाने को लेकर उनके चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था। पढ़ें:'लालू यादवने सिर्फ अपने परिवार कोबढ़ावा दिया',किशनगंज में सीएम नीतीश कुमारने कसा तंज महिला शिक्षिकाओं ने रवाना होने से पहले कहा कि अब तक हम सिर्फ वोट डालने आती थीं, लेकिन इस बार हमें चुनाव करवाने की जिम्मेदारी मिली है। यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में हमें भी अहम भूमिका निभाने का अवसर मिला है, जिसे हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएंगी। शिक्षिकाओं ने बताया कि उनका ड्यूटी स्थान बरुराज और कांटी विधानसभा क्षेत्रों में निर्धारित किया गया है। सभी पोलिंग कर्मी ईवीएम और अन्य आवश्यक सामग्रियां लेकर अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। महिला पोलिंग पार्टी की सदस्य ने कहा, “यह हमारे लिए यादगार अनुभव है। पहली बार मतदान का
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 16:40 IST
Bihar Election: मुजफ्फरपुर में पहली बार बीपीएससी की शिक्षिकाएं करवाएंगी मतदान, उत्साह से भरीं महिला कर्मी #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #BiharElectionNews #BiharElectionDate2025 #BiharAssemblyElection #BiharAssemblyElection2025 #BiharVidhanSabhaChunav2025 #BiharVidhanSabhaElectionDate2025 #SubahSamachar
