Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए की कार्रवाई तेज, अनुपस्थित रहने वालों पर होगी सख्त करवाई

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर विधि-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को देखते हुए पुलिस सक्रिय हो गई है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि जिले के सभी थानों को टारगेट बेस्ड हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए लगाने का निर्देश दिया गया है। पुलिस चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जेल में बंद अपराधियों पर भी सीसीए का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इनमें कई कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल हैं, जैसे चुन्नू ठाकुर, गोविंद, मिथिलेश सिंह, बिट्टू ठाकुर और बबुआ डॉन। पहले चरण में जिले के 200 से अधिक हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए लगाने की तैयारी है। पढ़ें:शहीद कुंदन कुमार के परिजनों से चिराग पासवान ने की मुलाकात,हर संभव मदद का भरोसा दिलाया एसएसपी ने कहा कि ऐसे हिस्ट्रीशीटर जिन पर दो या उससे अधिक गंभीर मामलों में चार्जशीट दाखिल है, उनके खिलाफ प्रस्ताव भेजा जाएगा। इसके साथ ही शराब के धंधे से जुड़े अपराधियों पर भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि चुनाव में शराब का अवैध कारोबार न हो सके। नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 107 के तहत संपत्ति जब्ती की भी तैयारी है। एसएसपी ने बताया कि जिन हिस्ट्रीशीटरों पर वारंट जारी है और वे अदालत में हाजिर नहीं हो रहे हैं, उनके खिलाफ कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, गुंडा रजिस्टर में दर्ज सभी आरोपियों की पंजी उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा रही है। एसएसपी ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2025 में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हम एक-एक बिंदु पर काम कर रहे हैं। थानों से मिली रिपोर्ट के आधार पर हिस्ट्रीशीटरों की सूची बनाकर प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा जा रहा है।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 18:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: विधानसभा चुनाव से पहले हिस्ट्रीशीटरों पर सीसीए की कार्रवाई तेज, अनुपस्थित रहने वालों पर होगी सख्त करवाई #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #BiharNews #BiharViralNews #SubahSamachar