Bihar: फैक्टरी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप; जानें मामला
मुजफ्फरपुरजिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भेलाईपुर गांव में एक फैक्टरीमजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक की पहचान मीनापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी सियालाल शाह के 31 वर्षीय पुत्र अजय शाह के रूप में की गई है। उसका शव ससुराल के घर से कुछ ही दूरी पर स्थित बंसवारी में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई और स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पानापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। परिजनों ने बताया कि अजय शाह की शादी वर्ष 2015 में भेलाईपुर गांव निवासी सोनी देवी से हुई थी। वह पिछले कुछ समय से पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल में ही रह रहा था और एक लोहा फैक्टरी में मजदूरी करता था। घटना के बाद मृतक की पत्नी सोनी देवी ने अपने ससुराल वालों पर पति की हत्या का आरोप लगाया है। उसने कहा कि मेरे पति को उनके ही घर वालों ने जान से मार डाला। शादी के बाद से ही मेरे पति को उनके माता-पिता ने घर से निकाल दिया था। तब से वह मेरे साथ मायके में ही रह रहे थे। कुछ दिन पहले वह बोल बम यात्रा पर जाने की बात कहकर अपने माता-पिता से मिलने तुर्की गांव गए थे। आज सुबह हमारे गांव के कुछ लोगों ने सूचना दी कि उनका शव गांव की बंसवारी में पड़ा हुआ है। पढे़ं:नवादा में 18 वर्षीय छात्रा लापता, परिजनों में मचा कोहराम; पुलिस जांच में जुटी इस बीच कुछ ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अजय शराब पीने का आदी था। उधर, मृतक की मां रामपुकारी देवी ने बहू के आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि मेरी बहू का चाल-चलन ठीक नहीं था। हम पर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। एक मां-बाप अपने बेटे की हत्या कैसे कर सकते हैं उल्टे हमारी बहू ही हमारे बेटे की मौत की जिम्मेदार है। घटना को लेकरपानापुर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि युवक की लाश संदिग्ध हालात में बंसवारी में मिली है, जो उसके ससुराल के घर से महज कुछ कदम की दूरी पर है। मृतक के शरीर पर किसी तरह का बाहरी जख्म नहीं पाया गया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 24, 2025, 14:16 IST
Bihar: फैक्टरी मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, पत्नी ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप; जानें मामला #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #MuzaffarpurHindiNews #MuzaffarpurCrimeNews #BiharNews #BiharCrimeNews #SubahSamachar