Bihar News: मुजफ्फरपुर के मुशहरी में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत; कई लोग हुए बीमार

मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी प्रखंड के मणिका विष्णुपुर पंचायत के वार्ड संख्या 3 में डायरिया का प्रकोप फैल गया है। बीमारी की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दर्जनों ग्रामीण बीमार हैं। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। मृतका की पहचान 22 वर्षीय वीणा देवीके रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले एक बच्चे की तबीयत बिगड़ी थी। उसे लगातार उल्टी-दस्त की शिकायत हुई। इसके बाद धीरे-धीरे पूरे टोले में कई लोग बीमार पड़ने लगे। देखते ही देखते दर्जनों लोग डायरिया से पीड़ित हो गए। पढ़ें:हाजीपुर की टूटी सड़कें बनी आफत, गुस्साए लोग बोले- 'रोड नहीं तो वोट नहीं'; लगा दिया जाम मामले की जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और गांव में मेडिकल कैंप लगाकर इलाज शुरू कर दिया। गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मुशहरी में भर्ती कराया गया है। वहीं बाकी लोगों को दवा उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव में डायरिया फैलने की सूचना मिली थी। टी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 14:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: मुजफ्फरपुर के मुशहरी में डायरिया का प्रकोप, एक महिला की मौत; कई लोग हुए बीमार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #MuzaffarpurViralNews #MuzaffarpurLatestNews #DiarrheaOutbreakInMuzaffarpur #BiharHealthNews #SubahSamachar