Bihar: 'चाहे जैसे भी हो, वो लौट आए', चार साल से लापता युवक, बेटे के लौटने की उम्मीद में माता-पिता बेसुध
मुजफ्फरपुर जिले से एक भावनात्मक मामला सामने आया है, जहां चार वर्ष पूर्व घर से रोज़गार की तलाश में निकले मोहम्मद जमील का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। बेटे की राह ताकते-ताकते उनके बुजुर्ग माता-पिता अब भी इस उम्मीद में जी रहे हैं कि एक दिन उनका बेटा घर लौट आएगा। मोहम्मद जमील, साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर थाना क्षेत्र के मांगुरहा असली गांव के रहने वाले हैं। वर्ष 2021 की फरवरी में वह घर की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए कोलकाता काम करने निकले थे। वहां कुछ समय रहने के बाद वे चेन्नई चले गए। शुरुआती दिनों में उन्होंने घर भेजने के लिए कुछ पैसे भी भेजे, लेकिन इसके बाद अचानक उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया। तब से लेकर अब तक परिवार को उनकी कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। 41 वर्षीय मोहम्मद जमील के पिता मोहम्मद दिल हसन बीमार हैं और माता बोलने में असमर्थ हैं। दोनों आज भी बेटे की याद में गुमसुम रहते हैं। बेटे की तस्वीर देखते ही उनकी आंखों से आंसू बहने लगते हैं। परिवार के सदस्य कहते हैं कि वे हर दिन इस आस में जीते हैं कि एक दिन जमील लौट आएंगे। जमील के लापता होने के बाद परिजनों ने गांव और आस-पास के इलाकों में खूब खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए सोशल मीडिया पर मोहम्मद जमील की तस्वीरें साझा की हैं, ताकि कोई उनकी जानकारी दे सके। परिजनों के अनुसार, फरवरी 2021 में मोहम्मद जमील अकेले ट्रेन से कोलकाता गए थे। लगभग एक माह वहां रहने के बाद मार्च में वे चेन्नई कमाने के लिए चले गए। मार्च और अप्रैल महीने तक उन्होंने परिवार से फोन पर बातचीत की और पैसे भी भेजे। लेकिन मई 2021 से अचानक उनका संपर्क पूरी तरह टूट गया, न कॉल, न कोई संदेश, न कोई खबर। ये भी पढ़ें:ईवीएम की फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ एफआईआर, साइबर टीम जांच में जुटी जमील के अचानक गायब होने के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उनकी पत्नी सदमे और बीमारी के चलते वर्ष 2023 में निधन हो गया। अब परिवार में सऊदी अरब में काम करने वाले जमील के बहनोई लौटे हैं, जिन्होंने चार साल बाद फिर से खोजबीन शुरू की है। उन्होंने आम लोगों और प्रशासन से मदद की अपील की है कि अगर किसी को मोहम्मद जमील के बारे में कोई जानकारी मिले तो परिवार को अवगत कराएं। बुजुर्ग पिता मोहम्मद दिल हसन कहते हैं, “बस इतना चाहते हैं कि एक बार अपने बेटे का चेहरा देख लें चाहे जैसे भी हो, वो लौट आए।”
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 09:13 IST
Bihar: 'चाहे जैसे भी हो, वो लौट आए', चार साल से लापता युवक, बेटे के लौटने की उम्मीद में माता-पिता बेसुध #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharNews #MuzaffarpurNews #SubahSamachar
