Bihar News: कुर्ता फाड़ होली के दौरान देवर-भाभी ने लहराए हथियार, नशे में थे चूर; पुलिस मामले की जांच में जुटी

होली के रंग और नशे के खुमार में कुछ युवकों की करतूतों ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया है। मामला मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरहर गांव का है, जहां होली के दिन एक युवक नशे की हालत में हथियार लहराते हुए देखा गया, वहीं उसी हथियार को उसकी भाभी द्वारा भी हाथ में लेकर प्रदर्शन करने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। वायरल वीडियो के मुताबिक, कुर्ता फाड़ होली के दौरान युवक अपने दोस्तों के साथ मस्ती में मशगूल था। इसी बीच उसने अचानक जेब से हथियार निकाला और हवा में लहराने लगा। वह नशे में इस कदर चूर था कि उसे यह भी ख्याल नहीं रहा कि उसकी हरकतों को कोई रिकॉर्ड कर रहा है। पास ही खड़े एक ग्रामीण ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें-Bihar:चंदा मांगने गए श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमला, धार्मिक स्थल पर साजिश करने का आरोप; तनाव के बीच पुलिस तैनात

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 16, 2025, 10:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: कुर्ता फाड़ होली के दौरान देवर-भाभी ने लहराए हथियार, नशे में थे चूर; पुलिस मामले की जांच में जुटी #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #KurtaPhaadHoli #Brother-in-lawAndSister-in-lawViralVideo #Brother-in-lawAndSister-in-lawWavedWeapons #WavedWeaponsInIntoxicatedState #HathauriPoliceStation #NarharVillage #SubahSamachar