Bihar News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका से फैली सनसनी
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक 20 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राजू पासवान के रूप में हुई है, जो कि मजदूरी का काम करता था। स्थानीय ग्रामीणों और परिजनों की मानें तो यह आत्महत्या नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते की गई साजिशन हत्या है। शव मिलने के बाद गांव में मचा हड़कंप घटना की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के शव को पेड़ से लटका देख ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। परिजन और गांव के लोग इस घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि सुनियोजित हत्या करार दे रहे हैं। यह भी पढ़ें-Crime:अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक से पांच लाख लूटे, विरोध करने पर गोली मारकर ली जान; हाईवे जाम कर प्रदर्शन राजू के भाई विवेक कुमार ने बताया कि आज सुबह हमें सूचना मिली कि मेरा भाई राजू पासवान का शव पेड़ से लटका मिला है। हमें पूरा विश्वास है कि उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है। राजू का गांव की ही एक महिला से प्रेम संबंध था, जिससे कुछ लोग नाराज थे। हमें आशंका है कि इन्हीं लोगों ने मिलकर मेरे भाई की हत्या कर दी। प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह मृतक राजू पासवान के बारे में बताया जा रहा है कि वह गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ प्रेम संबंध में था, जो कुछ लोगों को नागवार गुजर रहा था। परिजनों का आरोप है कि इसी रिश्ते को लेकर गांव के कुछ लोगों ने रंजिश में उसकी हत्या की योजना बनाई और उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से टांग दिया गया। पुलिस कर रही सभी पहलुओं की जांच घटना की जानकारी मिलते ही पारू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पारू थाना क्षेत्र में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें-Bihar:दुर्गा पूजा के दौरान पति गया था आर्केस्ट्रा देखने, घर लौटा तो लटका मिला पत्नी का शव; दहेज हत्या का आरोप गांव में मातमी माहौल, लोगों में डर का माहौल राजू पासवान की रहस्यमयी मौत से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। लोग डरे हुए हैं और इस बात को लेकर चिंतित हैं कि अगर यह सचमुच हत्या है, तो आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 09, 2025, 18:12 IST
Bihar News: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका से फैली सनसनी #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNewsToday #MuzaffarpurHindiNews #BodyOfYouthFoundHangingFromTree #MurderInLoveAffair #ParuPoliceStation #MalahiPakdiVillage #SubahSamachar