Bihar: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पत्तियां तोड़ने को लेकर हुआ विवाद; पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। हत्था थाना क्षेत्र के पटसारा गांव (वार्ड-12, सखौरा) में शनिवार देर रात 70 वर्षीय शंकर पासवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि पेड़ की पत्तियां तोड़ने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। घटना के बाद गांव में तनाव फैल गया, जिसके चलते हत्था, पियर और सकरा थाना की पुलिस के साथ डायल-112 की टीम भी मौके पर पहुंची। बाद में डीएसपी ईस्ट-2 मनोज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया। परिजनों के मुताबिक, मृतक को पिछले कई दिनों से आरोपी की ओर से धमकियां मिल रही थीं। शनिवार रात विवाद के दौरान आरोपी ने शंकर पासवान की फट्ठे से पिटाई की, जिससे उनकी मौत हो गई। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों के साथ भी मारपीट की गई। यह भी पढ़ें-Priyanka Gandhi In Katihar:बिहार में प्रियंका पीएम मोदी के कट्टे वाले बयान पर बरसीं, कहा- पद की गरिमा का हत्या के बाद आरोपी शव को सड़क किनारे धान के खेत में फेंककर फरार हो गए। गुस्साए परिजनों ने शव को हमलावर के घर के सामने रखकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए शव को देर रात पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 06:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, पत्तियां तोड़ने को लेकर हुआ विवाद; पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BiharNewsInHindi #SubahSamachar