Muzaffarpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जिले के सकरा थाना क्षेत्र के समस्तपुर गांव में शनिवार को एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 24 वर्षीय रूबीना खातून, पिता मो. लाल बाबू के रूप में हुई है। रूबीना की शादी दो साल पहले सकरा थाना क्षेत्र के समस्तपुर वार्ड-5 निवासी मो. इस्लाम के पुत्र अली मोहम्मद से हुई थी। मृतका की एक छोटी बेटी भी है। कमरे में शव मिलने की खबर फैलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही सकरा थाने की पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। ये भी पढ़ें:Satta ka Sangram:विपक्ष के सवाल को सुनकर बीच कार्यक्रम से निकले मंत्री पासवान, जदयू नेता भी नहीं दे सके जवाब मृतका के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही रूबीना को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि शादी के समय दहेज भी दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद आए दिन उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने उसे मारकर फंदे से लटका दिया। मामले की जानकारी देते हुए सकरा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर शिवजतन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन मृतका के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं इसलिए फॉरेंसिक टीम से भी जांच कराई जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस मृतका के परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 27, 2025, 09:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Muzaffarpur News: संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #MarriedWoman'sBodyFoundHangingFromANoose #MurderAlleged #SakraPoliceStationArea #SamsapurVillage #SakraPoliceStationPolice #ForensicTeam #InvestigationOfTheCaseStarted #SakraPolice #Sub-inspector #SkmchMedicalCollege #SubahSamachar