Meerut News: मेरे लाडले गणेश हैं प्यारे प्यारे...पर झूमे श्रद्धालु

- रामलीला ग्राउंड में श्रावण झूला महोत्सव मनाया गयासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। श्री श्याम बजरंग मंडल की ओर से दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड में श्रावण झूला महोत्सव का आयोजन किया गया। गायक सिद्धांत राम ने मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारेभजन सुनाया। भजनों पर श्रद्धालु झूमते रहे। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुरेंद्र लोधी, विष्णु शरण शर्मा, विनोद लोधी और ललित गोयल ने दीप प्रज्ज्वलन किया। हरजीत सिंह ने गिरधर मेरे मौसम आया धरती पर शृंगार काभजन सुनाकर सभी को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। कथा व्यास अनिल जानी ने मुंबई और कोलकाता के कलाकारों के साथ सुंदर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण बाबा का शृंगार, दरबार, अखंड ज्योति और श्याम की रसोई रही। कार्यक्रम में विनय गोल, रमेश शर्मा, योगेंद्र लोधी, मंगल सैन शर्मा, दीपक यादव, ओमकार, गौरव, विरेंद्र सहित अन्य उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 18:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: मेरे लाडले गणेश हैं प्यारे प्यारे...पर झूमे श्रद्धालु #MyBelovedGaneshaIsSoLovely...butTheDevoteesDanced #SubahSamachar