Rahul Gandhi: 'ये लोग तो मेरी दादी को भी...', 'पप्पू' कहे जाने पर राहुल गांधी ने दिया करारा जवाब
भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद को 'पप्पू' बुलाए जाने पर विरोधियों को कराराजवाब दिया है। उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि उन्हें 'पप्पू' कहलाने में कोई आपत्ति नहीं है क्योंकि यह विरोधियों केप्रचार अभियान का हिस्सा है। राहुल गांधी ने 'द बॉम्बे जर्नी' के साथ एक साक्षात्कार में कहा उन्हें पता है कि विरोधियों के दिल में डर बैठ गया है। उन्होंने आगे कहा कि वे हमारी यात्रा से नाखुश हैं इसलिए इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं। मुझे इन नामों से कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं तो कहता हूं कि कृपया वे मेरा और नाम लें।साक्षात्कार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लिया गया था जब वह मुंबई में थे। मेरी दादी को भी ये लोग गूंगी गुड़िया कहते थे: राहुल गांधी इंदिरा गांधी के बारे में बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें आयरन लेडी कहने से पहले गूंगी गुड़िया कहा जाता था। वही लोग जो मुझ पर चौबीसों घंटे हमला करते हैं, मेरी दादी को गूंगी गुड़िया कहते थे और अचानक गूंगी गुड़िया आयरन लेडी बन गई। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे परवाह नहीं है। आप मुझे कुछ भी बुला सकते हैं। मुझे इसे लेने की जरूरत नहीं है।राहुल से पूछा गया कि क्या आप चाहेंगे कि कोई महिला इंदिरा गांधी के गुणों के साथ आपके जीवन में हों इस पर राहुल ने कहा कि यह एक दिलचस्प सवाल है। मैं बताना चाहता हूं कि मेरी मां और दादी के गुणों का मिश्रण अच्छा है। अब तीन जनवरी से दिल्ली में शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा भारत जोड़ो यात्रा 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची और 3 जनवरी को कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होकर उत्तर में शेष यात्रा को पूरा करेगी। जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती यात्रा में शामिल होंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2022, 10:26 IST
Rahul Gandhi: 'ये लोग तो मेरी दादी को भी...', 'पप्पू' कहे जाने पर राहुल गांधी ने दिया करारा जवाब #IndiaNews #National #RahulGandhi #SubahSamachar