म्यांमार में भूकंप: दबे लोगों का जिंदा बचना मुश्किल, शवों का रिकॉर्ड नहीं; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में सोमवार तक मृतक संख्या 2,065 और घायलों की संख्या 3,900 हो गई है। सरकारी प्रवक्ता ने कहा, दुर्गम स्थानों तक बचाव टीमें अब भी पहुंच नहीं पाई हैं। ऐसे में यहां मृतकों, घायलों या लापताओं का रिकॉर्ड तक नहीं है। उधर, सयूएस जियोलॉजिकल सेवा के मुताबिक, आपदा में 72 घंटे बाद जमीन में दबे लोगों के जीवित बचने की संभावना लगभग खत्म होती है। ऐसे में शुक्रवार से मलबे में दबे लोगों के जिंदा रहने की उम्मीदें घट गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 04:14 IST
म्यांमार में भूकंप: दबे लोगों का जिंदा बचना मुश्किल, शवों का रिकॉर्ड नहीं; तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर #World #International #SubahSamachar