Gorakhpur News: सराफ व्यापारी को गोली लगने का राज उलझा, सीडीआर की मदद से जांच में जुटी पुलिस

गोरखपुर जिले के गुलरिहा इलाके के जंगल डुमरी के चंबल चौराहे पर दुकान में घुसकर सराफ व्यापारी राजेश गुप्ता को गोली मारने की घटना का राज उलझ गया। 17 दिन गुजरने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई। इसी बीच व्यापारी के निशानदेही पर पुलिस ने दुकान से एक गोली बरामद की है, जिसके बाद मामला और उलझ गया। दरअसल, व्यापारी ने गोली काउंटर में बदमाश द्वारा दागे जाने की बात कही है, जबकि उसके आगे का कारतूस सलामत है और पीछे का हिस्सा पिचकाया गया है। गोली दगने पर यह संभव नहीं है। हालांकि, पुलिस अभी मामले की छानबीन में जुटी है। घटना के बाद भी व्यापारी ने कोई वजह नहीं बताई थी। यही कारण है कि एक के बाद एक कई तथ्य सामने आने के बाद पुलिस वजह को दरकिनार कर अब बदमाशों की तलाश पर फोकस कर दी थी। पुलिस की कोशिश है कि पहले बदमाशों को दबोचा जाए, उसके बाद ही वह बताएंगे कि किसने कहने पर और क्यों गोली मारी गई। पुलिस को सीसी टीवी कैमरों से बदमाशों का सुराग जरूर मिला, लेकिन फुटेज साफ नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 10:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gorakhpur News: सराफ व्यापारी को गोली लगने का राज उलझा, सीडीआर की मदद से जांच में जुटी पुलिस #CityStates #Gorakhpur #UttarPradesh #MysteryOfBullion #BullionMerchant #सराफव्यापारी #सीडीआरकीमदद #गोरखपुरताजासमाचार #गोरखपुरसमाचार #LatestNewsUpdate #LatestNews #SubahSamachar