Bihar News: कोचिंग छात्र की हत्या का राज खुला, पोखराम में दफन लाश, चार गिरफ्तार
दरभंगा केबिरौल थाना क्षेत्र के पोखराम गांव से 10 दिनों से लापता कोचिंग छात्र कृष्ण कुमार मंडल का शव रविवार की रात एक गाछी में दफन हालत में बरामद किया गया। छात्र की हत्या का खुलासा होते ही एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया।मृतक कृष्ण कुमार मंडल कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के खानपुर गांव के रहने वाले थे। वह 14 अगस्त को सुपौल बाजार स्थित कोचिंग क्लास गए थे। शाम करीब छह बजे उन्होंने अपनी मां मधु देवी को फोन कर घर लौटने की बात कही, इसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया और वह घर नहीं लौटे। परिजनों ने खोजबीन शुरू की और संदेह के आधार पर कुछ ग्रामीणों के खिलाफ अपहरण की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में छह संदिग्धों को हिरासत में लिया और गहन पूछताछ की। यूपी के एक अभियुक्त के बयान के बाद हत्या का राज खुला। छात्र की लाश को पोखराम में आम की गाछी में दफनाया गया था। पढ़ें:'अगर 65 लाख वोट फर्जी तो केंद्र सरकार भी फर्जी', राजद नेता ने कसा तंज; कांग्रेस को लेकर भी बोले पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान सुरेश झा, सोनू मंडल, दानिश और विजय मंडल के रूप में हुई है। वहीं मुख्य आरोपी बलराम झा और कमलाकांत झा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। एफएसएल टीम ने शव बरामद होने पर सैंपल भी लिया। मधु देवी ने रोते हुए कहा कि उनके पुत्र के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। एसडीपीओ ने बताया कि छात्र की हत्या 14 अगस्त को ही की गई थी और शव दफन कर दिया गया था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 09:13 IST
Bihar News: कोचिंग छात्र की हत्या का राज खुला, पोखराम में दफन लाश, चार गिरफ्तार #CityStates #Darbhanga #Bihar #SubahSamachar