Ambedkar Nagar News: समाधान दिवस में निपटीं 23 शिकायतें
अंबेडकरनगर। सभी पांच तहसील मुख्यालयों पर शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इनमें कुल 342 शिकायतें आईं जिनमें से 23 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।जलालपुर तहसील में डीएम सैमुअल पॉल एन ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिम्मेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि लंबित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। राजस्व से संबंधित जो भी समस्याएं लंबित हैं, उन्हें दूर किया जाए।इस बीच कुल 61 फरियादियों ने शिकायती पत्र सौंपे। चार का मौके पर निस्तारण हुआ। इस दौरान एसपी अजीत कुमार सिन्हा, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।आलापुर में एसडीएम बाबूराम की अध्यक्षता में 18 शिकायतें आईं। तीन का मौके पर निस्तारण हुआ। टांडा में एसडीएम दीपक वर्मा की मौजूदगी में 16 फरियादियों ने शिकायत दर्ज कराई। तीन का मौके पर निस्तारण हुआ।अकबरपुर में एसडीएम पवन कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में आयोजित समाधान दिवस में 190 शिकायतें आईं। 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हुआ। भीटी में एसडीएम सचिन यादव की मौजूदगी में 57 शिकायतों की तुलना में तीन का मौके पर निस्तारण हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 23:45 IST
Ambedkar Nagar News: समाधान दिवस में निपटीं 23 शिकायतें #SamadhanDiwas #SubahSamachar