Ambedkar Nagar News: मुक्त कराए बंधुआ बनाए गए 29 मजदूर
आलापुर (अंबेडकरनगर)। बंधुआ बनाकर मजदूरी कराने की शिकायत पर नायब तहसीलदार आलापुर ने सोमवार को इमादपुर स्थित ईंट भट्ठे पर छापा मारा। वहां मिले सभी 29 मजदूरों को मुक्त कराया गया।इसके बाद उनकी चार-चार दिन की बकाया मजदूरी का भुगतान कराते हुए उनके गांव बुलंदशहर भेज दिया गया।बीते दिनों अनुसूचित जाति-जनजाति आयोग से बुलंदशहर के परतापुर निवासी इमरान ने शिकायत की थी कि कटका थाना क्षेत्र के इमादपुर स्थित ईंट भट्ठे पर ठेकेदार व भट्ठा मालिक द्वारा बुलंदशहर के मजदूरों को बंधक बनाकर बिना मजदूरी दिए काम कराया जा रहा है। आयोग ने मामले में समुचित कार्रवाई के लिए डीएम सैमुअल पॉल को निर्देशित किया।डीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार राजकपूर ने बसखारी पुलिस टीम के साथ सोमवार को ईंट भट्ठे पर छापा मारा। वहां मजदूर लाल सिंह, नीरज, गुड्डू, कासिम अली, नौसाद, शमशाद, इसीन, इरफान अहमद, दानिश, महफूज, साबिर असलम सहित कुल 29 मजदूर काम करते मिले।मजदूरों ने बताया कि वे चार दिन से काम कर रहे हैं। अब वे अपने घर जाना चाहते हैं। ऐसे में उनकी मजदूरी का भुगतान करा दिया जाए।नायब तहसीलदार ने इस पर ईंट भट्ठा मालिक से प्रत्येक मजदूर को 1200-1200 रुपये का भुगतान कराया। इसके बाद सभी मजदूरों को उनके गृह जनपद बुलंदशहर के लिए रवाना कर दिया।नायब तहसीलदार ने बताया कि पूछताछ में मजदूरों ने बंधक बनाने या फिर उत्पीड़न करने की बात से इंकार किया। कहा कि वे लोग घर जाना चाहते हैं। उन्हें मजदूरी के भुगतान की जरूरत थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:25 IST
Ambedkar Nagar News: मुक्त कराए बंधुआ बनाए गए 29 मजदूर #Laborers #SubahSamachar