Ambedkar Nagar News: जिला अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, भागे कर्मचारी
अंबेडकरनगर। जिला अस्पताल की इमरजेंसी में रविवार रात कोई चिकित्सक न मिलने पर तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। फार्मासिस्ट के साथ ही अन्य स्टॉफ से अभद्रता भी की। कर्मचारियों को वहां से भागना पड़ा। जब तक पुलिस पहुंचती, तीमारदार मरीज को लेकर वहां से जा चुके थे।रविवार रात जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि कुछ तीमारदार एक मरीज को लेकर पहुंचे। वहां मौके पर कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। डॉ. मनोज की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन उन्होंने ऑनलाइन अवकाश ले रखा था।चिकित्सक के न मिलने पर तीमारदारों ने वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। उनमें आक्रोश इतना अधिक था कि कसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां मौजूद कर्मचारी भाग खड़े हुए जबकि फार्मासिस्ट ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया।फार्मासिस्ट ने मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। जब तक मौके पर पुलिस पहुंचती, हंगामा कर रहे तीमारदार मरीज लेकर निकल गए। इसके बाद डॉ. संजयराम, डॉ. सीएस यादव व डॉ. पुरेंद्र इमरजेंसी में पहुंच गए। काफी देर तक चिकित्सक वहां रहे।सोमवार को फार्मासिस्ट रमाशंकर शुक्ल, अरविंद, ज्ञानचंद्र, शैलेंद्र त्रिपाठी, सुरेंद्र चौधरी व शिवसागर समेत अन्य ने सीएमएस से मुलाकात की। ज्ञापन सौंपते हुए अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था कराने की मांग की। कहा गया कि न सिर्फ फार्मासिस्ट कक्ष के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए बल्कि जो कैमरे सुचारु रूप से काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें दुरुस्त कराया जाए। जिला अस्पताल में सुरक्षा को देखते हुए सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने सोमवार को ही फार्मासिस्ट कक्ष के सामने नया सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया। इसके अलावा काम न कर रहे 13 कैमरों को भी दुरुस्त करा दिया गया। जिला अस्पताल में सुरक्षा के समुचित प्रबंध न होने के चलते आए दिन हंगामा होता रहता है। लगभग एक माह पूर्व भी जिला अस्पताल में तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया था। हंगामा कर रहे तीमारदारों ने फार्मासिस्ट की पिटाई भी कर दी थी। मामले में आरोपियों के विरुद्ध अकबरपुर कोतवाली में केस भी दर्ज कराया गया था। जिला अस्पताल में ईएमओ के चार पद सृजित हैं। इसकी तुलना में मात्र डॉ. मनोज की ही तैनाती है। इसके चलते ही समस्या आ रही है। इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा गया है। इसमें रिक्त पद पर तैनाती किए जाने व सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए जाने की मांग भी की गई है। -डॉ. ओमप्रकाश, सीएमएस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:44 IST
Ambedkar Nagar News: जिला अस्पताल में तीमारदारों का हंगामा, भागे कर्मचारी #DistrictHospital #SubahSamachar