Ambedkar Nagar News: चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, तीन दबोचे
(अंबेडकरनगर)। चोरों के अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने छह लाख रुपये के सामान बरामद किए हैं। चोरों के कब्जे से दो चार पहिया वाहन भी मिले हैं। ये सामान एक डीजे संचालक की दुकान से चोरी किए गए थे। पुलिस ने बताया कि आजमगढ़ के एक डीजे संचालक के कहने पर यह चोरी की गई थी।13 जनवरी की रात बभनजोतिया चौराहे पर अरविंद मौर्य के कृष्णा डीजे की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दो जनरेटर, पांच एम्प्लीफायर समेत कई आकर्षक लाइट व अन्य सामान चोरी कर लिए थे।इसी वारदात से नाराज एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने दरोगा समेत तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया था। इस बीच घटना के खुलासे में लगे टांडा कोतवाल अमित प्रताप सिंह व क्राइम ब्रांच के प्रभारी अजय प्रताप सिंह को सफलता मिली।पुलिस टीम ने आजमगढ़ हाईवे पर सोमवार को रामपुर कला मोड़ से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से रेकी में प्रयुक्त होने वाली कार समेत सामान ढोने में प्रयोग में लाई गई पिकअप के साथ ही लगभग छह लाख रुपये के चोरी के सामान बरामद कर लिए गए।पकड़े गए आरोपियों की पहचान आजमगढ़ के कोतवाली सदर निवासी रोशन चौधरी, यहीं के संदीप कुमार व सुरेश सोनकर के तौर पर हुई।एसपी अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि डीजे संचालकों के बीच आपसी कंपटीशन के चलते यह घटना हुई है। आजमगढ़ में कृष्णा डीजे के संचालक ने कंपटीशन में बाजी मार ली थी। इससे वहां के एक डीजे संचालक ने कृष्णा डीजे के उपकरण ही चोरी करवा डाले। पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:51 IST
Ambedkar Nagar News: चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश, तीन दबोचे #Arrested #SubahSamachar