Ambedkar Nagar News: मगनपुर व झझवां की टीम ने जीता मैच
बसखारी (अंबेडकरनगर)। एसबी नेशनल इंटर कॉलेज खेल मैदान में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में मगनपुर के खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की तो दूसरे मैच में झझवां की टीम विजेता रही। पहला मैच किछौछा व मगनपुर के बीच खेला गया। किछौछा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ ओवर में 87 रन बनाया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मगनपुर की टीम ने सात ओवर में ही 88 रन बनाकर मैच जीत लिया।दूसरा मैच झझवां व डोडो के बीच हुआ। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए डोडो की टीम ने आठ ओवर में 110 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य हासिल करने उतरी झझवां की टीम ने शानदार प्रदर्शन के बल पर सात ओवर तीन गेंद में मैच जीत लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:32 IST
Ambedkar Nagar News: मगनपुर व झझवां की टीम ने जीता मैच #Cricket #SubahSamachar