Ambedkar Nagar News: पीएम की बात से परीक्षार्थियों में दिखा आत्मविश्वास

अंबेडकरनगर। बोर्ड परीक्षा की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम के सुझावों को सुन परीक्षार्थियों में नई उर्जा का संचार हुआ और उनके आत्मविश्वास को बल मिला। विद्यालयों में टीवी व प्रोजेक्टर आदि के माध्यम से पीएम के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया।डिजिटल फास्टिंग रखने व पढ़ाई में औसत रहने पर भी चिंतित न होने सहित समय प्रबंधन को लेकर दिए गए पीएम के संदेश ने छात्र-छात्राओं के बीच सकारात्मक माहौल का संचार किया। अकबरपुर नगर समेत विभिन्न क्षेत्रों के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया। मुख्य आयोजन नगर के एके पब्लिक स्कूल में हुआ।मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी ने छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पीएम को देश के भविष्य की फिक्र रहती है। इसीलिए वे छात्र-छात्राओं के लिए अक्सर समय निकालते रहते हैं। कार्यक्रम में भाजपा जिलामंत्री विनय पांडेय, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष सरिता गुप्ता, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गुप्त, वाल्मीकि उपाध्याय व प्रधानाचार्य मौजूद रहे। पीएम के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद छात्र-छात्राओं का उत्साह कुछ इस प्रकार दिखा। जलालपुर नगर स्थित नरेंद्र देव इंटर कॉलेज के इंटरमीडिएट छात्र हर्षित ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझावों को मैंने पूरी गंभीरता से सुना। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए जो टिप्स उन्होंने दिए हैं उसका शतप्रतिशत पालन करूंगा। समय सारिणी बनाकर परीक्षा की तैयारी करूंगा। अकबरपुर नगर के तमसा मार्ग स्थित एके पब्लिक स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा सुहानी आर्या ने कहा कि प्रधानमंत्री की बात से मुझे काफी प्रेरणा मिली है। डिजिटल फास्टिंग को लेकर दिया गया उनका संदेश काफी प्रभावी रहा। मुझे अत्यंत गर्व हो रहा है उनके टिप्स को सुनने का मौका मिला। रामनगर स्थित जयबजरंग इंटर कॉलेज की इंटरमीडिएट की छात्रा आंचल तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा छात्र-छात्राओं से इस तरह सीधा संवाद करना रोमांचक रहा। परीक्षा को लेकर जो उन्होंने टिप्स दिए हैं उस पर पूरी तरह से पालन कर परीक्षा की तैयारी करेंगे। बाकायदा समय सारिणी बनाएंगे और उसी के अनुसार शिक्षा हासिल करेंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Man ki bat



Ambedkar Nagar News: पीएम की बात से परीक्षार्थियों में दिखा आत्मविश्वास #ManKiBat #SubahSamachar