Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में युवक की मौत
बसखारी (अंबेडकरनगर)। बहन के घर से लौट रहे बाइक सवार युवक को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसे गंभीर चोटें आईं। बसखारी सीएचसी में उसे मृत घोषित कर दिया गया।हंसवर थाना क्षेत्र के टड़वा दरब मैंदी निवासी ओमप्रकाश मांझी (45) शुक्रवार देर शाम बहन के घर से बाइक से घर लौट रहा था। हंसवर-टांडा मुख्य मार्ग स्थित रामपुर बेनीपुर के पास हंसवर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर भाग खड़ा हुआ।आसपास के लोगों ने एंबुलेंस के जरिए घायल हो सीएचसी बसखारी पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में रोना-पीटना मच गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ओमप्रकाश के सिर में चोट आई। उसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 28, 2023, 23:39 IST
Ambedkar Nagar News: सड़क हादसे में युवक की मौत #DeathInAccident #SubahSamachar