Bahraich News: मिले संसाधन तो शुरू हो सीएचसी का संचालन
तुलसीपुर / श्रावस्ती। स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर जिले की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार नही हो रहा है। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए सोनवा व लक्ष्मनपुर पीएचसी का उच्चीकरण कर सीएचसी बनाया गया था। भवन निर्माण पूरा होने के बाद भी चिकित्सकों व कर्मियों के पद सृजित न होने से क्षेत्रवासियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। बहराइच व भिनगा की दूरी 36 किलोमीटर तो जमुनहा की 38 किलोमीटर है। इसके मध्य कोई भी उच्चीकृत अस्पताल न होने से क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए भिनगा मल्हीपुर व बहराइच का सहारा लेना पड़ता है। जिसे देखते हुए शासन की ओर से सोनवा में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उच्चीकरण कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा दिया गया था। यहां ऑक्सीजन प्लांट भी स्थापित कराया गया है। यही हाल सिरसिया विकास क्षेत्र के लक्ष्मनपुर बाजार का भी है। जहां से भिनगा की दूरी 15 किलोमीटर तो सिरसिया की 25 किलोमीटर है। बलरामपुर जिले की सीमा क्षेत्र में पड़ने वाले लक्ष्मनपुर बाजार वासियों को आज भी इलाज के लिए भिनगा व सिरसिया सहित बलरामपुर का सहारा लेना पड़ता है। जबकि यहां भी पीएचसी का उच्चीकरण कर सीएचसी का निर्माण कराया गया थ। दो वर्ष पूरा होने के बाद भी दोनों नवनिर्मित भवन उद्घाटन की बाट जोह रहे हैं। संसाधन सहित स्वास्थ्य कर्मियों व चिकित्सकों आदि का पद सृजित न होने से सीएचसी का संचालन अब तक प्रारंभ नहीं हो सका है। इस बारे में सीएमओ डाॅ. एसपी तिवारी का कहना है कि कई बार निदेशालय को पत्र भेजा जा चुका है। स्वीकृति मिलते ही दोनों अस्पतालों का संचालन प्रारंभ कराया जाएगा। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2023, 00:52 IST
Bahraich News: मिले संसाधन तो शुरू हो सीएचसी का संचालन #Shravasti #SubahSamachar