Bahraich News: छात्रों ने प्रधानमंत्री को सुना, मिले परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स
श्रावस्ती। स्कूलों में शुक्रवार को प्रधानमंत्री का परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का प्रसारण किया गया। प्रधानाचार्यों के नेतृत्व में छात्रों ने परीक्षा को लेकर तनाव दूर करने के टिप्स प्रधानमंत्री से सुने। इकौना के जगतजीत इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य डाॅ. भूदेश्वर पांडे ने कहा कि कार्यक्रम में पीएम ने जो टिप्स सुझाए वे छात्रों का उत्साहवर्धन करेगा। संयोजक सत्यव्रत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में जिज्ञासा प्रबल होतीं हैं और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा में जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा के नेतृत्व में छात्रों ने प्रधानमंत्री से परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स लिए। छात्रों को पुस्तक का वितरण किया गया। विधायक प्रतिनिधि अवधेश पांडे ने कहा कि हम नकल के सहारे परीक्षा तो पास कर लेंगे लेकिन जिंदगी नहीं पार कर पाएंगे। जनता इंटर कालेज में, सत्य नारायण शिक्षण संस्थान तुलसीपुर सहित अन्य विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित हुआ। छात्रों ने बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने के साथ मनोबल बढ़ाने के टिप्स लिए। इस दौरान संजय कैराती पटेल, जिला मीडिया प्रभारी संजू तिवारी सहित भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2023, 23:46 IST
Bahraich News: छात्रों ने प्रधानमंत्री को सुना, मिले परीक्षा उत्तीर्ण करने के टिप्स #Bahraich #SubahSamachar