Bahraich News: बंदियों को उपलब्ध कराएं सुविधाएं

बहराइच। बंदियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लेने के उद्देश्य से शनिवार को डीएम व एसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई समेत अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कारागार अधीक्षक को सुधार के निर्देश दिए।डीएम डॉ. दिनेश चंद्र व एसपी प्रशांत वर्मा ने पाकशाला, जेल चिकित्सालय व कारागार की सभी बैरकों का निरीक्षण किया। साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। पाकशाला के निरीक्षण के दौरान डीएम व एसपी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने बंदियों को शासन की ओर से अनुमन्य सभी सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर सुभाष सिंह धामी, क्षेत्राधिकारी नगर राजीव कुमार सिसोदिया, पयागपुर के आनंद राय, कारागार अधीक्षक राजेश यादव, जेलर आनंद कुमार शुक्ला, डिप्टी जेलर देवकांत वर्मा, शेषनाथ यादव आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2023, 23:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Bahraich



Bahraich News: बंदियों को उपलब्ध कराएं सुविधाएं #Bahraich #SubahSamachar