Balrampur News: कूटरचना कर ग्राम समाज की जमीन कब्जाने की जांच शुरू
गौरा चौराहा (बलरामपुर)। ग्राम समाज की भूमि की गाटा संख्या में ओवर राइटिंग करके संक्रमणीय भूमिधर के रूप में बदलने की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है। तहसीलदार ने इस भूमि पर मकान बनवाने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।तुलसीपुर तहसील के हरहटा गांव के अब्दुल समद ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भेजा था। इसमें कहा कि चकबंदी के आकार पत्र-45 में ओवर राइटिंग करके 280 को 294 बना दिया गया। इससे गाटा संख्या 280 ग्राम समाज की भूमि 294 गाटा संख्या में अतीकुर्रहमान के नाम पर संक्रमणीय भूमिधर की श्रेणी में दर्ज हो गई।शिकायत पर तहसीलदार ने नायब तहसीलदार से जांच कराई। प्रथम दृष्टया संबंधित गाटा संख्या पर ओवर राइटिंग करके श्रेणी में फेरबदल करने की बात सामने आई। तहसीलदार प्रमेश कुमार ने बताया कि ग्राम समाज की जमीन के गाटा नंबर पर ओवर राइटिंग करके दूसरे के नाम कराकर मकान बनवाने वाले अलवैद को नोटिस जारी किया गया है। उनसे जमीन पर निर्माण के साथ ही स्वामित्व संबंधी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2023, 23:53 IST
Balrampur News: कूटरचना कर ग्राम समाज की जमीन कब्जाने की जांच शुरू #NA #SubahSamachar