Balrampur News: टेस्ट पास होने पर ही दिव्यांगजनों का बनेगा लाइसेंस
बलरामपुर। सड़क सुरक्षा माह के तहत बृहस्पतिवार को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिव्यांगजनों को ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी गई। लोगों को लिए यातायात नियमों के पालन की शपथ भी दिलाई गई। एआरटीओ अरविंद यादव ने कहा कि दिव्यांगों का ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए विशेष प्रक्रिया है। टेस्ट में पास होने पर ही लाइसेंस जारी किया जाता है। इसके आधार पर वे अपनी सुविधा के अनुसार वाहन में परिवर्तन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वाहन चालक की थोड़ी सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का सबब बन जाती है। यातायात नियमों का पालन किया जाए तो सड़क दुर्घटना से बचा जा सकता है। उन्होंने हैंडबिल व पम्फलेट आदि का वितरण किया। शिविर में जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम सहित कई लोग मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 00:44 IST
Balrampur News: टेस्ट पास होने पर ही दिव्यांगजनों का बनेगा लाइसेंस #BalrampurDisabledDriving #SubahSamachar