Balrampur News: ट्रेन से कटकर महिला की मौत
गोंडा। लखपत नगर रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। तामापार के ग्राम प्रधान भगवानदीन मिश्र ने बताया कि गांव के दुदरहवा मजरा निवासी सोमई की पत्नी मंजू देवी (42) शुक्रवार सुबह सरयू में स्नान करने के लिए अयोध्या जाने को घर से निकली थीं। मंजू को लखपत नगर रेलवे स्टेशन से अयोध्या की ट्रेन पर बैठना था। स्टेशन के पास किसी ट्रेन की चपेट में आने से मंजू की मौत हो गई। प्रभारी कोतवाल अरुण राय ने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर छानबीन की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 23:47 IST
Balrampur News: ट्रेन से कटकर महिला की मौत #NA #SubahSamachar